विदेश मंत्री एस एम कृष्णा पाकिस्तान की अपनी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अंतिम दौर की समीक्षा के लिये सात सितंबर से तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान पहुंचेंगे.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आज एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि कृष्णा खार के निमंत्रण पर उनके साथ एक समीक्षा बैठक में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचेंगे. दोनों नेताओं के बीच आठ सितंबर को इस्लामाबाद में वार्ता होगी. इससे पहले सात सितंबर को दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक होगी.
बयान में कहा गया कि दोनों मंत्री आठ सितंबर 2012 को इस्लमाबाद में होने वाली भारत-पाकिस्तान संयुक्त आयोग पूर्णाधिवेशन की भी सह-अध्यक्षता करेंगे.
पिछले दौरों की अपेक्षा कृष्णा अपने दौरे का अंतिम दिन लाहौर में बितायेंगे. वहां वह मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन के शीर्ष नेताओं और व्यवसायिओं एवं समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे.