विदेश मंत्री एसएम कृष्णा अपनी तीन दिनों की सिंगापुर यात्रा पर गुरुवार को रवाना हो रहे हैं. कृष्णा दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में तैनात राजदूतों को अपने लोगों के प्रति ज्यादा सहयोगात्मक रुख अपनाने के लिए कहेंगे.
ज्ञात हो कि कृष्णा की सिंगापुर यात्रा पिछले सप्ताह हुए उनके मिस्र दौरे के बाद हो रही है. अपनी मिस्र यात्रा के दौरान कृष्णा ने पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीकी देशों में भारतीय राजदूतों से अपने सम्बंधित देशों में रहने वाले भारतीयों के कल्याण को तरजीह देने के लिए कहा.
जानकार सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री सिंगापुर की यात्रा के बाद अगले महीने अबू धाबी की यात्रा पर जाएंगे और वह खाड़ी देशों के अपने राजदूतों को भी यही संदेश देंगे.
कृष्णा का यह यात्रा पूर्व एशिया सम्मेलन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत इस शिखर बैठक की मेजबानी इस वर्ष की समाप्ति पर करेगा.