scorecardresearch
 

संगकारा फिर नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के खिलाफ ड्रा रहे दूसरे टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल को पछाड़कर फिर नंबर एक पर काबिज हो गए.

Advertisement
X

पाकिस्तान के खिलाफ ड्रा रहे दूसरे टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल को पछाड़कर फिर नंबर एक पर काबिज हो गए.

Advertisement

इस टेस्ट से पहले संगकारा रैंकिंग में चंद्रपाल से छह रेटिंग अंक पीछे थे. उन्होंने 192 रन की पारी खेलकर 42 रेटिंग अंक हासिल किये. इससे वह चंद्रपाल से 36 अंक आगे हो गए हैं.

संगकारा ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में कैंडी में करियर के सर्वश्रेष्ठ 938 रेटिंग अंक हासिल किये थे. इससे वह आईसीसी की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट चैंपियनशिप रेटिंग सूची में सर गैरी सोबर्स के साथ छठे स्थान पर काबिज हो गए.

संगकारा ने गाले में पिछले सप्ताह पहले टेस्ट में 199 रन बनाये थे. उन्हें दो टेस्ट में 113 रेटिंग अंक हासिल किये.

तीसरे टेस्ट में भी ऐसा प्रदर्शन करने पर वह सर्वकालिक सूची में और आगे बढ़ सकते हैं. वह जुलाई 2006 के बाद से कभी शीर्ष 10 से बाहर नहीं हुए हैं.

संगकारा के अलावा तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद हफीज और अजहर अली भी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं.

Advertisement

दिलशान ने 121 रन बनाये और दूसरे विकेट के लिये संगकारा के साथ 225 रन जोड़े. वह रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगाकर 23वें से 18वें स्थान पर पहुंच गए. पाकिस्तान के अजहर अली ने छह पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर कब्जा किया. हफीज भी छह पायदान चढकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

मिसबाह उल हक तीन पायदान चढ़कर 11वें स्थान पर और तौफीक उमर छह पायदान चढकर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 20 में कोई खास बदलाव नहीं है. दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन पहले और पाकिस्तान के सईद अजमल दूसरे स्थान पर हैं. श्रीलंका के रंगना हेराथ चौथे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement