फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' में तुषार कपूर वयस्कों के लिए कॉमेडी करते नजर आएंगे और उन्होंने कहा है कि बच्चे इस फिल्म को न देखें. उन्होंने कहा, 'बच्चे यह फिल्म नहीं देख सकते. किशोर इसे देख सकते हैं.'
उन्होंने कहा कि अगर फिल्म को 'ए' प्रमाणपत्र भी मिलता है, तो इससे फिल्म के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा.
सचिन यार्डी निर्देशित इस फिल्म में तुषार के अलावा रीतेश देशमुख, नेहा शर्मा और सारा जेन डायस भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है.
'क्या सुपर कूल हैं हम' संगीत सिवान निर्देशित 'क्या कूल हैं हम' के प्रदर्शन के सात वर्षों बाद प्रदर्शित हो रही है. यह फिल्म 2005 में प्रदर्शित हुई थी.
तुषार ने कहा, 'हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि इस दौरान इस तरह की कोई फिल्म नहीं आई. 'हाउसफुल' और 'गोलमाल' आई, लेकिन वह अलग तरह की हास्य फिल्में थीं. यह एक वयस्क कॉमेडी है.'