scorecardresearch
 

टीम अन्ना अनशन DAY-2 LIVE Update

जानिए भ्रष्‍टाचार के खिलाफ टीम अन्‍ना के अनशन के दूसरे दिन का LIVE UPDATE...

Advertisement
X
अन्‍ना का आंदोलन
अन्‍ना का आंदोलन

जानिए भ्रष्‍टाचार के खिलाफ टीम अन्‍ना के अनशन के दूसरे दिन का LIVE Update...
02.00 PM: टीम अन्‍ना ने माना, अनशन में नहीं जुट रहे हैं लोग.
01.15 PM: कांग्रेस के नेता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी ने अन्‍ना हजारे पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग संविधान को नहीं मानते.
12.54 PM: बुलंदशहर में केजरीवाल मामले पर सुनवाई 28 जुलाई तक टली, केजरीवाल कोर्ट में देर से पहुंचे.
12.01 PM: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संप्रग सरकार के खिलाफ टीम अन्ना के अनिश्चितकालीन अनशन के दूसरे दिन गुरुवार को आयोजन स्थल पर लोगों की मौजूदगी काफी कम है.
11.13 AM: जंतर-मंतर पर पहुंचे अन्‍ना हजारे. अन्‍ना ने राष्‍ट्रपति बनने पर प्रणब मुखर्जी को दी बधाई.
10.10 AM: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर देशहित की बात करना गुनाह है तो मैं जेल जाने को भी तैयार हूं.
9.38 AM: टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल बुलंदशहर जिला अदालत में पेश होने जा रहे हैं. 
8.45 AM:  मनमोहन सरकार पर टीम अन्ना का दनादन वार, आज पांच और मंत्रियों पर साधेंगे निशाना, पहले दिन पांच मंत्रियों पर लगाए थे भ्रष्टाचार के इल्जाम.
8.42 AM: देशभर में अन्ना के समर्थन में आंदोलन, कई शहरों में अनशन पर बैठे लोग, रालेगण सिद्धि में रात में निकाला गया मशाल जुलूस.
8.30 AM: आज अदालत में पेश होंगे अरविंद केजरीवाल, सांसदों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानों के मामले में बुलंद शहर जिला अदालत में है सुनवाई.

Advertisement
Advertisement