अपराध की अंधेरी दुनिया में महिलाओं की दस्तक बढ रही है और दुनिया-भर में महिला गैंगस्टरों की संख्या 1,32,000 से बढकर 6,60,000 हो गई है.
एक नए अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के मुताबिक ब्रिटेन और अमेरिका में होने वाले संगठित अपराध समूहों में 25 से लेकर 50 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं की है. अपराध में महिलाओं का दबदबा भले बढ रहा हो लेकिन अब भी वे बंदूक से परहेज करती हैं.
जेनेवा के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संस्थान द्वारा कराए गए एक स्वतंत्र अध्ययन में बताया गया कि बंदूक की जगह महिला गैंगस्टर चाकू, पत्थर और दूसरे औजारों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करती हैं. इस अध्ययन में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आ. अध्ययन के अनुसार, दुनिया भर में हथियारों के दखल को लेकर गिरोह और सशस्त्र दलों की क्षमता कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लगभग बराबर होती प्रतीत हो रही है.
अध्ययन में बताया गया कि महिला गेंगस्टरों की संख्या में इजाफा हुआ है लेकिन पुरूषों की तुलना में हिंसक अपराधों में अब भी वह काफी पीछे हैं. पहली बार अध्ययन में महिला गिरोहों की संख्या में बढोत्तरी दिखाई गई और न्यूयॉर्क के लैटिन क्वींस का उदाहरण दिया गया कि कैसे पारिवारिक और यौन हिंसा की वजह से महिलाएं अपराध के दुनिया में घुसीं.