अभिनेता शाहरुख खान के लिए लेडी गागा का भारत दौरा वाकई विशेष रहा क्योंकि पॉप गायिका ने शाहरुख की बेटी को अपना धूप का चश्मा उपहार में दिया.
शाहरुख पहले कह चुके हैं कि उनकी 11 वर्षीय बेटी सुहाना गागा का संगीत सुनती है और उनकी प्रशंसक बन गयी हैं.
अब उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि लेडी गागा ने मेरी बेटी के लिए मुझे अपना चश्मा दिया.
कहा जा रहा है कि गागा ने अपना वही काला चश्मा उपहार में दिया जो उन्होंने शुक्रवार को राजधानी में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पहना था.
शाहरुख की गागा से मुलाकात एफ1 के बाद आयोजित पार्टी में हुई. उन्होंने कहा, ‘मैंने गागा से मुलाकात की, वह अद्भुत हैं. इतनी सुंदर और ईमानदार. हमने जीवन के बारे में कई सारी बातें साझा कीं. मैंने उन्हें बताया कि मैंने अपनी बेटी की वजह से उनका संगीत सुनना शुरू किया क्योंकि मेरी बेटी उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक है.’
गागा तीन दिन के दौरे पर भारत आईं थीं और उन्होंने 30 अक्तूबर को लाइव प्रस्तुति दी.