लैला हत्याकांड में बुधवार को होने वाला है बड़ा खुलासा. मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम ने फार्म हाउस में तलाशी का काम पूरा कर लिया है. तलाशी के दौरान फार्म हाउस से 6 कंकाल मिले हैं. उम्मीद है डेढ़ साल पुराने इस मामले के रहस्यों पर से पर्दा उठ जाएगा.
मुंबई से 126 किमी दूर इगतपुरी के इस बेहद खूबसूरत जगह में बंद हैं कई बदसूरत राज. वो राज खुलेंगे तो हीरोइन लैला खान से जुड़ी कई गुत्थियां सुलझेंगी. फोरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस की टीम ने मंगलवार को परवेज टाक की निशानदेही पर लैला के सुराग ढूंढने का काम का शुरू किया था.
फॉर्म हाउस के भीतर करीब 200 जवान मौजूद थे, जिन्हें 5 टीमों में बांटा गया था. खुदाई के कामों के लिए करीब 25 मजदूर भी बुलाए गए थे. लेकिन सर्च ऑपरेशन में पुलिस टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
सूत्रों की मानें तो परवेज ने पुलिस को बताया कि लैला और उसके परिवार वालों की लाश उसने स्विमिंग पूल में डाल दी थी. लेकिन बारिश की वजह से स्विमिंग पूल में सुराग ढूंढने में मुश्किलें आ रही थी. पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम देर शाम तक जांच में जुटी रही और डीसीपी ने बाहर आकर बताया कि आज इस केस के बारे में जो भी जानकारी मिली है उसे बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया जाएगा.
जो सच अब तक सामने आया है उसका इशारा यही है कि इसी फार्म हाउस में लैला और उसके परिवार के खिलाफ मौत की साजिश रची गई और उसे अंजाम तक पहुंचाया गया.
डेढ़ साल पहले गुम हुई लैला और उसके परिवार की कहानी में इस दौरान कई मोड़ आए. कई तरह के सवाल उठे और कई लोग सवालों के घेरे में आए. उम्मीद है कि लैला की मौत के रहस्य से पर्दा उठ जाएगा.