scorecardresearch
 

'लैला खान व परिवार के नहीं हैं नरकंकाल!'

इगतपूरी में लैला खान के फार्महाउस से जो छह नरकंकाल मिले है वो लैला खान और उसके परिवार के नहीं है. इस बात का दावा कर रहे हैं लैला खान के पिता नादिर कर रहे है. क्राइम ब्रांच ने इस हत्या कांड के पीछे जो तर्क दिए है नादिर पटेल उससे इत्तेफाक नहीं रखते.

Advertisement
X
लैला खान
लैला खान

इगतपूरी में लैला खान के फार्महाउस से जो छह नरकंकाल मिले है वो लैला खान और उसके परिवार के नहीं है. इस बात का दावा कर रहे हैं लैला खान के पिता नादिर कर रहे है. क्राइम ब्रांच ने इस हत्या कांड के पीछे जो तर्क दिए है नादिर पटेल उससे इत्तेफाक नहीं रखते.

Advertisement

नादिर पटेल इतना जरूर कहते हैं कि परवेज इकबाल टाक की नजर संपत्ति पर थी, लेकिन दो शख्स मिलकर पूरे परिवार का सफाया कैसे कर सकता हैं. हालांकि नरकंकालो की जांच के लिए पुलिस ने लैला के परिवार के तीन सदस्यों का ब्लड सैम्पल ले लिए है.

Advertisement
Advertisement