scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल ‘मेंटल केस’ हैं: लालू प्रसाद

राजनीतिकों के विरुद्ध अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा है कि टीम अन्ना के यह सदस्य ‘मेंटल केस’ हो गए हैं और कुंठा में ऐसे बयान दे रहे हैं.

Advertisement
X
लालू प्रसाद
लालू प्रसाद

राजनीतिकों के विरुद्ध अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा है कि टीम अन्ना के यह सदस्य ‘मेंटल केस’ हो गए हैं और कुंठा में ऐसे बयान दे रहे हैं.

Advertisement

सांसदों के बारे में टीम अन्ना सदस्य के बयान के बारे में पूछे जाने पर लालू ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘केजरीवाल सठिया गए हैं. वे मेंटल केस बन गए हैं और कुंठाग्रस्त हैं.’

संसद का अपमान करने के संबंध में केजरीवाल के खिलाफ कुछ सांसदों की ओर से पेश विशेषाधिकार हनन नोटिसों पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा था कि ऐसे सदन का सम्मान कैसे किया जा सकता है, जिसके 162 सदस्य आपराधिक पृष्ठभूमि के हों.

सदन का अपमान करने संबंधी चार सांसदों की ओर से पेश विशेषाधिकार नोटिसों पर केजरीवाल ने कहा कि वे संसद का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका अपमान उनके द्वारा हो रहा है जो इसके अंदर बैठे हैं न कि उनके जरिए जो उसके बाहर हैं.

Advertisement
Advertisement