scorecardresearch
 

दिल्‍ली में सामने आया सरकारी जमीन घोटाला

दिल्ली में सरकारी जमीन बिक रही थी, धड़ाधड़ उसकी रजिस्ट्री भी हो रही थी, लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई. पूर्वी दिल्ली की कई कॉलोनियों में रजिस्ट्री बंद है. लेकिन फिर भी कुछ अफसरों पर कई एकड़ सरकारी ज़मीन बेचने का आरोप लगा है.

Advertisement
X

दिल्ली में सरकारी जमीन बिक रही थी, धड़ाधड़ उसकी रजिस्ट्री भी हो रही थी, लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई. पूर्वी दिल्ली की कई कॉलोनियों में रजिस्ट्री बंद है. लेकिन फिर भी कुछ अफसरों पर कई एकड़ सरकारी ज़मीन बेचने का आरोप लगा है.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली का मंडावली इलाका में सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी ज़मीन तक की रजिस्ट्री करा ली गई. जबकि इन इलाकों में प्राइवेट ज़मीन तक की खरीद फरोख्त नहीं हो सकती. इस मामले की जांच से पता चला है कि सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से पूरा खेल हुआ.

150 से भी ज़्यादा ग़लत रजिस्ट्री के मामले सामने आए हैं. शिकायत मिलने पर जब इनमें से 40 मामलों की जांच हुई तो उनमें से 30 में तो सरकारी ज़मीन ही बेच दी गई थी. विपक्ष ने भी घोटाले के सामने आने के बाद सरकार पर हल्ला बोलने में कोई देरी नहीं की.

सरकार अनधिकृत कॉलोनियों के मामले में पहले से ही घोटाले के आरोपों में घिरी है. ताज़ा मामला अगर तूल पकड़ता है तो शीला सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement