scorecardresearch
 

लारा-महेश भूपति के घर आई एक 'नन्‍ही परी'

बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता और उनके पति महेश भूपति की खुशियों का फिलहाल कोई ठिकाना नहीं है. आखिर इंतजार के बाद इस जोड़ी के घर एक 'नन्‍ही परी' का आगमन हो चुका है.

Advertisement
X
लारा दत्ता और उनके पति महेश भूपति
लारा दत्ता और उनके पति महेश भूपति

बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता और उनके पति महेश भूपति की खुशियों का फिलहाल कोई ठिकाना नहीं है. आखिर इंतजार के बाद इस जोड़ी के घर एक 'नन्‍ही परी' का आगमन हो चुका है.
फोटो गैलरी: लारा पर नहीं होता बढ़ती उम्र का असर 

Advertisement

महेश भूपति ने बेहद उत्‍साहित होकर ट्विटर पर यह जानकारी दी कि लारा ने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया है.

महेश भूपति ने ट्वीट किया, "ITS A GIRL!!!!!!!!!!!!!!!!!! @DuttaLara. I Love u...., "
फोटो गैलरी: जब लारा ने 'नीलपरी' बनकर रिझाया 

गौरतलब है कि लारा दत्ता गर्भधारण के वक्‍त भी काफी सक्रिय रहा करती थीं. समारोह और पार्टियों में जाने के अलावा वे अपने व्‍यवसाय के लिए भी वक्‍त निकाला करती थीं. उन्‍होंने गर्भवती महिलाओं के पोषाहार और खानपान से संबंधित एक डीवीडी भी लॉन्‍च किया था.

Advertisement
Advertisement