बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता और उनके पति महेश भूपति की खुशियों का फिलहाल कोई ठिकाना नहीं है. आखिर इंतजार के बाद इस जोड़ी के घर एक 'नन्ही परी' का आगमन हो चुका है.
फोटो गैलरी: लारा पर नहीं होता बढ़ती उम्र का असर
महेश भूपति ने बेहद उत्साहित होकर ट्विटर पर यह जानकारी दी कि लारा ने एक बच्ची को जन्म दिया है.
महेश भूपति ने ट्वीट किया, "ITS A GIRL!!!!!!!!!!!!!!!!!! @DuttaLara. I Love u...., "
फोटो गैलरी: जब लारा ने 'नीलपरी' बनकर रिझाया
गौरतलब है कि लारा दत्ता गर्भधारण के वक्त भी काफी सक्रिय रहा करती थीं. समारोह और पार्टियों में जाने के अलावा वे अपने व्यवसाय के लिए भी वक्त निकाला करती थीं. उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पोषाहार और खानपान से संबंधित एक डीवीडी भी लॉन्च किया था.