आंद्रे रसेल की धारदार गेंदबाजी के बाद डेरेन ब्रावो और रामनरेश सरवन के संकल्पपूर्ण अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में यहां भारत को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
ब्रावो ने 99 गेंद में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 86 रन की पारी खेलने के अलावा रामनरेश सरवन (75) के साथ 103 और मार्लन सैमुअल्स (नाबाद 28) के साथ 57 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से मेजबान टीम ने आठ गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.
अंत में सैमुअल्स और कीरोन पोलार्ड (13 गेंद में नाबाद 24, तीन चौके और एक छक्का) ने सिर्फ 3.3 ओवर में 42 रन की अटूट साझेदारी करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की.
भारत को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और टीम ने कम से कम पांच कैच टपकाये. इस हार के बावजूद भारत पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीतने में सफल रहा.
भारत ने विराट कोहली (94) और रोहित शर्मा (57) के अर्धशतकों की मदद से 251 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन रसेल (35 रन चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया 47.3 ओवर में ही सिमट गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज को आर विनय कुमार ने पांचवें ओवर में लेंडल सिमन्स (06) को थर्ड मैन पर अमित मिश्रा के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया.
दूसरे सलामी बल्लेबाज एड्रियन बराथ (17) ने सरवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े लेकिन इसमें उनका योगदान केवल 14 रन का रहा. बराथ को दो जीवनदान मिले लेकिन मिश्रा ने उन्हें पगबाधा आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिला दी.
सरवन और डेरेन ब्रावो ने इसके बाद पारी को संभाला. ब्रावो छह रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कप्तान सुरेश रैना की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने उनका कैच छोड़ दिया.
सरवन को हालांकि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 75 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 94 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का जड़ा.
ब्रावो पर हालांकि सरवन के मैदान से बाहर जाने का कोई असर नहीं पड़ा. वेस्टइंडीज ने 43वें ओवर में बल्लेबाजी पावर प्ले लिया जब टीम को जीत के लिए आठ ओवर में 80 रन की दरकार थी. ब्रावो ने इस बीच आर अश्विन को निशाना बनाया और उन पर तीन छक्के जड़े. उन्होंने मिश्रा पर भी लगातार दो छक्के मारे.
विनय कुमार की गेंद पर रोहित ने ब्रावो को तीसरा जीवनदान दिया और इस बल्लेबाज ने इसका जवाब लांग आफ के उपर से छक्का जड़कर दिया. वह हालांकि अगले ओवर में मिश्रा की गेंद को खेलने की कोशिश में क्रीज से बाहर निकल गये और पार्थिव पटेल ने स्टंप उखाड़ने में कोई गलती नहीं की. पोलार्ड और सैमुअल्स ने इसके बाद टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी पावर प्ले में 57 रन जोड़े जबकि ब्रावो के रूप में सिर्फ एक विकेट गंवाया.
इससे पहले भारत की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 21 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन (11) और पार्थिव पटेल (06) के विकेट गंवा दिये.
रसेल ने चौथे ओवर में पार्थिव को पवेलियन भेजकर भारत को पहला झटका दिया. धवन भी केमार रोच की उछाल भरी गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में पहली स्लिप में रामनरेश सरवन को आसान कैच दे बैठे.
कोहली को इसके बाद रोहित के रूप में भरोसेमंद जोड़ीदार मिला. दोनों ने तीसरे विकेटक के लिए 110 रन जोड़े. कोहली भाग्यशाली रहे जब 44 रन के निजी स्कोर पर वेस्टइंडीज के क्षेत्ररक्षकों ने उन्हें रन आउट करने का आसान मौका गंवा दिया.
कोहली ने एंथनी मार्टिन की गेंद पर एक रन के साथ 64 गेंद में छह चौकों की मदद से अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया.
भारतीय बल्लेबाज 29वें ओवर से लेकर 35वें ओवर तक गेंद सीमा रेखा तक पहुंचाने में विफल रहे. रोहित ने 36वें ओवर में रोच की पहली ही गेंद पर मिड आफ पर छक्का जड़कर बाउंड्री के सूखे को खत्म किया. कोहली इसी ओवर में तेजी से दो रन बटोरने की कोशिश में रन आउट हुए. उन्होंने 103 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके जड़े.
पोलार्ड ने अगले ओवर में भारतीय कप्तान सुरेश रैना को भी पवेलियन भेजा दिया. वह खाता भी नहीं खोल पाये. रोहित ने पोलार्ड की गेंद पर एक रन के साथ 66 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
भारत ने 43वें ओवर में बल्लेबाजी पावरप्ले लिया लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित मार्टिन की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए. उन्होंने 72 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का लगाया.
पठान ने रोच की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में रसेल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. रोच ने अगली गेंद पर अमित मिश्रा को भी खाता खोले बिना पवेलियन भेजा. रोच ने इसके बाद आर विनय कुमार :02: को भी विकेटकीपर के हाथों कैच कराया.
भारत ने पावरप्ले के पांच ओवर में 33 रन जोड़े लेकिन चार विकेट गंवाये. रसेल ने इशांत शर्मा (0) को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया. भारत ने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 26 रन जोड़कर गंवा दिये.