वकीलों ने माइनिंग बेरन जी. जनार्दन रेड्डी की तस्वीर खींच रहे मीडियाकर्मियों और साथ ही पुलिसकर्मियों पर पथराव किया जिसपर पुलिस ने हिंसक वकीलों की भीड़ को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया। इस प्रकरण में एक पुलिस उपायुक्त समेत कई घायल हो गए.
हंगामा तब शुरू हुआ जब वकीलों के एक वर्ग ने अवैध उत्खनन के मामले में एक सीबीआई अदालत के समक्ष पेशी पर आने वाले रेड्डी के कवरेज के लिए अदालत परिसर में मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ मार-पीट की.
कुछ वकीलों ने मीडिया फोटोग्राफरों और मीडिया कर्मियों को रेड्डी की तस्वीरें खींचने से रोकने की कोशिश की. जल्द ही यह वकीलों, मीडियाकर्मियों और पुलिस के बीच हाथा-पाई और वाक्-युद्ध में बदल गया.
पुलिस ने बताया कि पत्थरबाजी में अनेक मीडिया कर्मियों के अलावा पुलिस उपायुक्त रमेश समेत कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हिंसक वकीलों ने अदालत के निकट स्थित एक सरकारी कालेज पर भी पत्थर बरसाए। इसपर नाराज छात्रों ने विरोध जताया.