scorecardresearch
 

चिट्ठी का लीक होना घोर राजद्रोह का मामला: सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने देश की सुरक्षा चिंताओं के बारे में स्वयं द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र के लीक होने को 'घोर राजद्रोह' का मामला करार दिया है. साथ ही उन्होंने पत्र के स्वयं के स्तर पर लीक होने के आरोपों को भी खारिज किया.

Advertisement
X
वी के सिंह
वी के सिंह

सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने देश की सुरक्षा चिंताओं के बारे में स्वयं द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र के लीक होने को 'घोर राजद्रोह' का मामला करार दिया है. साथ ही उन्होंने पत्र के स्वयं के स्तर पर लीक होने के आरोपों को भी खारिज किया.

Advertisement

वीके सिंह ने पत्र में सेना के लिए साजो-समान की कमी का मामला उठाया था. पत्र के लीक होने से बेहद नाराज सिंह ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह एक घोर राजद्रोह का मामला है.

उन्होंने कहा कि पत्र के लीक होने के स्रोत का पता लगाया जाना चाहिए और उसे दंडित किया जाना चाहिए. सेनाध्यक्ष ने साथ में कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस तरह की गतिविधियों को बंद करना होगा.

गौरतलब है कि देश की सुरक्षा को लेकर सेनाध्यक्ष द्वारा पीएम को लिखे गए चिट्ठी के लीक होने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

एक अखबार के मुताबिक उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें कहा गया है कि फौज के टैंक का गोला-बारूद खत्म हो चुका है. पैदल सेना के पास हथियारों की कमी है. इतना ही नहीं हवाई सुरक्षा के उपकरण भी अपनी ताकत खो चुके हैं.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने पत्र लीक होने के मामले की जांच खूफिया विभाग (आईबी)से कराने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी चिट्ठी के लीक होने से खासे नाराज हैं. सरकार इस मामले में सभी विकल्पों पर विचार कर रही है. ऐसे कायास लगाए जा रहे हैं कि सरकार सेना प्रमुख को जबरन छुट्टी पर जाने के लिए मजबूर कर सकती है.

Advertisement
Advertisement