scorecardresearch
 

विंबलडन: पेस-वेस्नीना की जोड़ी मिश्रित युगल के फाइनल में

लिएंडर पेस और एलेना वेस्नीना ने बाब ब्रायन और लिजेल हबर की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
X
लिएंडर पेस
लिएंडर पेस

लिएंडर पेस और एलेना वेस्नीना ने बाब ब्रायन और लिजेल हबर की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बनाई. भारत और रूस की चौथी वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को एक घंटे और 48 मिनट में 7-5, 3-6, 6-3 से हराया.

Advertisement

पेस और वेस्नीना की जोड़ी इस साल दूसरी बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. यह जोड़ी इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन उसे बेथानी माटेक सेंड्स और होरिया तेकाउ के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

पहले सेट में कड़ी चुनौती देखने को मिली और दोनों जोड़ियां एक समय 5-5 से बराबर चल रही थी. पेस और वेस्नीना ने 2-4 के स्कोर पर अपनी सर्विस गंवाई लेकिन अगले ही गेम में विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ दी.

भारत और रूस की जोड़ी ने इसके बाद 11वें गेम में ब्रेक हासिल किया और फिर अपनी सर्विस पर सेट जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली.

अमेरिकी जोड़ी ने दूसरे सेट में मजबूत वापसी की और शुरुआती गेम में ही सर्विस तोड़ने के बाद मैच को आसानी से तीसरे और निर्णायक सेट तक खींच दिया. पेस और वेस्नीना ने तीसरे सेट में धीमी शुरुआत की. इस जोड़ी ने पहले गेम में ही ब्रेक प्वाइंट बचाया और फिर चौथे गेम में अमेरिकी जोड़ी की सर्विस तोड़ने के बाद 4-1 की मजबूत बढ़त बना ली.

Advertisement

भारत और रूस की जोड़ी को इसके बाद सेट और मैच अपने नाम करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement