scorecardresearch
 

पेस-वेसनीना की जोड़ी विंबलडन के मिश्रित युगल में पराजित

विंबलडन के मिश्रित युगल के फाइनल मुकाबले में लिएंडर पेस और एलेना वेसनीना की जोड़ी को अमेरिका की माइक ब्रायन और लीजा रेमंड की जोड़ी ने यहां शिकस्त दे दी.

Advertisement
X
लिएंडर पेस
लिएंडर पेस

Advertisement

विंबलडन के मिश्रित युगल के फाइनल मुकाबले में लिएंडर पेस और एलेना वेसनीना की जोड़ी को अमेरिका की माइक ब्रायन और लीजा रेमंड की जोड़ी ने यहां शिकस्त दे दी. अब पेस और वेसनीना की जोड़ी को एक साथ अपने पहले ग्रेंड स्लैम खिताब पाने के लिए और इंतजार करना होगा.

चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय.रूसी खिलाड़ियों की जोड़ी को दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी से दो घंटे चार मिनट के करीबी मुकाबले के बाद 3-6, 7-5, 4-6 से पराजय का सामना करना पड़ा.

इस सीजन में पेस.वेसनीना की जोड़ी को दूसरी बार उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा है. वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में बेथानी माटेक.सैंड्स और होरिया तेकाउ के हाथों हार चुके हैं.

हालांकि पेस और वेसनीना ने जोरदार प्रदर्शन किया और खेल में उतार चढाव आता रहा लेकिन अंतत: अमेरिकी जोडी ने तीसरे सेट को अपने नाम कर खिताब पर कब्जा कर लिया.

Advertisement
Advertisement