वामपंथी पार्टियों के शीर्ष नेता बैठक कर राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने के मुद्दे पर निर्णय करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक प्रकाश करात, सीताराम येचुरी और एस. रामचंद्रन पिल्लई (माकपा), ए बी बर्धन, सुधाकर रेड्डी और डी. राजा (भाकपा), देवव्रत विश्वास और जी. देवराजन (फारवर्ड ब्लाक) और टी. जे. चंद्रचूड़न (आरएसपी) बैठक में हिस्सा लेंगे.
10.98 वोट मूल्य वाले इलेक्टोरल कॉलेज में वामपंथी पार्टियों के करीब 51 हजार वोट हैं.
वामपंथी पार्टियों की बैठक से पहले माकपा पोलित ब्यूरो की बैठक राजधानी में हो रही है जहां राष्ट्रपति पद के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा.
संप्रग उम्मीदवार को समर्थन के मुद्दे पर वामपंथी पार्टियों ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं और कहा कि वह सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करने को बाध्य नहीं हैं.
माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने कहा, ‘हम बाध्य नहीं हैं, हम कांग्रेस एवं संप्रग गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं कि हम उनके प्रस्तावित उम्मीदवार का समर्थन करें.’ माकपा नेता ने इससे पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन के मुद्दे पर धर्मनिरपेक्ष और वामपंथी पार्टियों से संपर्क करने का निर्णय किया था.
संप्रग के शीर्ष नेताओं ने करात और बर्धन से बात की है और मुखर्जी के लिए उनका समर्थन मांगा है.