scorecardresearch
 

गायक-संगीतकार भूपेन हजारिका का निधन

जानेमाने गायक भूपेन हजारिका का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्‍हें डायलासिस पर रखा गया था.

Advertisement
X

Advertisement

जानेमाने गायक भूपेन हजारिका का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्‍हें डायलासिस पर रखा गया था.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें 

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के मीडिया प्रभारी ने बताया, ‘हजारिका की हालत काफी गंभीर थी. उन्हें संक्रमण था और वह डायलासिस पर थे.’ हजारिका को निमोनिया होने के बाद 23 अक्‍टूबर को उनकी हालत बिगड़ गयी थी. उनकी एक मामूली सर्जरी करनी पड़ी जिसमें डॉक्टरों ने उनके शरीर में एक खाद्य नलिका डाली थी.
फोटो: भूपेन हजारिका पूर्वोत्तर भारत की आवाज

86 वर्षीय दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता हजारिका का 29 जून से अस्पताल में उपचार चल रहा था. सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद से वह अस्पताल के बिस्तर पर थे. हजारिका देश के ऐसे विलक्षण कलाकार थे जो अपने गीत खुद लिखते थे, संगीतबद्ध करते थे और गाते थे. उन्होंने ‘गांधी टू हिटलर’ फिल्म में महात्मा गांधी के प्रसिद्ध भजन ‘वैष्णव जन’ को अपनी आवाज दी है.
भूपेन हजारिका: एक चिरजीवी आवाज
उन्हें दक्षिण एशिया के श्रेष्ठतम जीवित सांस्कृतिक दूतों में से एक माना जाता है. उन्होंने कविता लेखन, पत्रकारिता, गायन, फिल्म निर्माण आदि अनेक क्षेत्रों में काम किया. पद्म भूषण सम्मान से नवाजे जा चुके इस लोकप्रिय गायक को इस साल आठ सितंबर को अपना जन्मदिन अस्पताल के आईसीयू में मनाना पड़ा था.

Advertisement

हजारिका देश के मशहूर संगीतकार, कवि, गायक, अभिनेता, पत्रकार, लेखक और फिल्म निर्माता थे. उन्हें देश के कई प्रसिद्ध सम्मान जैसे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म भूषण और संगीत-नाटक अकादमी रत्न पुरस्कार मिल चुके थे.

Advertisement
Advertisement