scorecardresearch
 

सायना की सफलता में अहम भूमिका है भास्कर बाबू की

विश्व बैडमिंटन में सायना नेहवाल की सफलता का श्रेय कोच पी भास्कर बाबू को भी जाता है जो इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को तब से ट्रेनिंग दे रहे हैं जब से उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू किया.

Advertisement
X

Advertisement

विश्व बैडमिंटन में सायना नेहवाल की सफलता का श्रेय कोच पी भास्कर बाबू को भी जाता है जो इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को तब से ट्रेनिंग दे रहे हैं जब से उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू किया.

सायना हमेशा अपनी सफलता का श्रेय मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के अलावा अपने कोच भास्कर बाबू को भी देती है जिन्होंने उनके कैरियर में मिल सफलता में अहम भूमिका निभाई.

वर्ष 2006 से सायना को कोचिंग दे रहे भास्कर बाबू ने इसके अलावा एक अन्य दिग्गज चेतन आनंद और अन्य खिलाड़ियों की सफलता में भी अहम योगदान दिया है.

भास्कर बाबू ने कहा, ‘सायना भी यहां ट्रेनिंग कर रही है. चेतन आनंद 15 साल से मेरे साथ है. पृथ्वी, नीलिमा चौधरी, सुधा रानी, दिनेश, स्वेता और कई अन्य मेरे साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. इन सभी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट जीते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने सायना को 2006 में कोचिंग देनी शुरू की. उसकी प्रगति बेहतरीन रही. वह 2007 और 2008 में काफी आश्वस्त नहीं थी और पहले दौर में हार जाया करती थी. लेकिन जब उसने जीतना शुरू किया तो उसे पता चल गया कि उसे असल में किस चीज की जरूरत है.’{mospagebreak}
भास्कर बाबू ने कहा, ‘हमें (मुझे और गोपी) पता है कि उसकी जरूरत क्या है. हम उसके प्रदर्शन का आकलन करते हैं और जब उसे टूर्नामेंट के लिए तैयार करते हैं तो उससे बात करते हैं.’ सायना की तारीफ करते हुए भास्कर बाबू ने कहा कि अगर सब कुछ सही रहा तो उससे ओलंपिक पदक की उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘वह काफी अश्वस्त है. वह हर कमी को दूर करने के लिए बेताब रहती है. उससे काफी अपेक्षाएं हैं और वह इससे वाकिफ है. अगर सब कुछ सही रहा तो हम उससे ओलंपिक पदक की उम्मीद करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वह मानसिक तौर पर काफी मजबूत है. वह कभी हार नहीं मानती और कभी नहीं सोचती कि वह हार जाएगी. वह कोच की बात सुनती है और उम्मीद करती है कि कोच मैच से पहले, मैच के दौरान और मैच के बाद उसे कुछ सलाह देगा. यह काफी अच्छा गुण है.’
भास्कर बाबू को लगता है कि सायना के अलावा पी कश्यप भी सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने की क्षमता रखता है.

उन्होंने कहा, ‘सायना सर्वश्रेष्ठ है और उसके बाद कश्यप का नंबर आता है. वह भी सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने की क्षमता रखता है.’ भास्कर बाबू ने इसके साथ ही कहा कि पीवी सिंधू, सिक्की रेड्डी, गुरु साईदत्त और एचएस प्रणय राष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.

Advertisement
Advertisement