लियोनेल मेसी को ज्यूरिख में सितारों से सजे समारोह में लगातार तीसरी बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुॉबालर चुना गया. इसके लिये उन्हें फीफा 2011 बैलोन डि ओर ट्रॉफी दी गयी.
अर्जेंटीना और बार्सिलोना के इस 24 वर्षीय स्ट्राइकर ने इस पुरस्कार की दौड़ में रीयाल मैड्रिड के अपने प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बार्सिलोना के अपने साथी झावी को पीछे छोड़ा.
मेसी ने कहा, ‘यह मेरे लिये निजी तौर पर बहुत बड़ी खुशी है. मैंने तीसरी बार यह पुरस्कार जीता है और यह बहुत बड़ा सम्मान है. मैं अपने से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति, मेरे साथी, ट्रेनर, फिजियो, कोच और बार्सिलोना में सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम का भी आभारी हूं.’
यूएफा के वर्तमान अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी के बाद मेसी केवल दूसरे ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें लगातार तीसरे साल यह पुरस्कार मिला. वह इसके साथ प्लाटिनी, जोहान क्रूएफ और मार्को वान बास्टेन की श्रेणी में भी शामिल हो गये जिन्हें तीन बार साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया था.
मेसी ने फीफा बैलोन डि ओर गाला में दर्शकों में मौजूद अपने क्लब के साथी खिलाड़ियों की तरफ मुखातिब होकर कहा, ‘मैं इस सम्मान को अपने साथी झावी के साथ बांटना चाहता हूं. वह भी इसका हकदार था. मैं इसे आपके साथ बांटना चाहता हूं क्योंकि मेरी तरह आप भी पूरी तरह इसके हकदार थे. उसके साथ खेलना मेरे लिये सम्मान की बात है.’
पहले यह फीफा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार हुआ करता था लेकिन 2010 में बैलोन डि ओर के साथ इसका विलय हो गया था. इस पुरस्कार के लिये खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय टीमों के कोच और कप्तान तथा फ्रांस फुटबॉल पत्रिका द्वारा चयनित फुटबॉल पत्रकार करते हैं.
उन्होंने चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में रीयाल मैड्रिड के खिलाफ दो गोल किये थे जबकि वेम्बले में खेले गये फाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड पर 3-1 से जीत में भी उन्होंने लंबी दूरी से गोल दागा था. इस सत्र में उन्होंने बार्सिलोना के लिये 200वां गोल किया और वह क्लब की तरफ से सर्वाधिक 235 गोल करने के सीजर रोड्रिग्ज के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गये हैं.
बार्सिलोना के ही पेप गार्डियलो को वर्ष का फीफा कोच चुना गया. बार्सिलोना और स्पेन के 40 वर्षीय पूर्व मिडफील्डर ने पिछले साल के विजेता रीयाल मैड्रिड के जोस मारिन्हो ओर मैनचेस्टर यूनाईटेड के अलेक्स फगरुसन को पीछे छोड़ा.
गार्डियलो ने कहा, ‘मैं इस पुरस्कार को उन हजारों लोगों को समर्पित करता हूं जिन्होंने पिछले 100 से अधिक साल में एफसी बार्सिलोना के लिये काम किया और उसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्लब बनाने में अपना योगदान दिया.’
इसके अलावा 2011 की विश्व एकादश यानि फीफा प्रो एकादश में बार्सिलोना के पांच खिलाड़ियों को चुना गया. इनमें मेसी और झावी के अलावा दानी एल्विस, गेर्राड पिक और आंद्रेस इनिस्टा शामिल हैं.
मैड्रिड के चार खिलाड़ी इकेर कासिलास, सर्जियो रामोस, झाबी अलोंसो और रोनाल्डो तथा मैनचेस्टर यूनाईटेड के नेमांजा विदिच और वायने रूनी को भी इसमें जगह मिली है.
जापान की होमारे सावा को महिला वर्ग में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया.