देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.44 PM: पहला वनडे: भारत ने श्रीलंका को 21 रन से हराया.
10.41 PM: पहले वनडे में जीत की दहलीज पर टीम इंडिया.
06.56 PM: श्रीलंका को पहला झटका, दिलशान आउट.
06.14 PM: सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 315 रन का लक्ष्य रखा है.
06.13 PM: महेंद्र सिंह धोनी 35 रन बनाकर आउट.
05.24 PM: विराट कोहली 106 रन बनाकर आउट.
05.17 PM: विराट कोहली ने जमाया शानदार शतक.
05.01 PM: टीम इंडिया को तीसरा झटका, रोहित शर्मा आउट.
04.44 PM: भारत-श्रीलंका वनडे: वीरेंद्र सहवाग 96 रन बनाकर आउट हुए.
04.03 PM: टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने धोखा दिया है. लोकसभा चुनाव पर केजरीवाल ने कहा, अच्छे उम्मीदवार का समर्थन कर सकते हैं.
02.48 PM: ममता बनर्जी ने कहा, 'दिल्ली में हमारा गठबंधन (यूपीए के साथ) वहीं तक है और तब तक रहेगा जब तक हमें सम्मान मिलता है, लेकिन बंगाल में तृणमूल कांग्रेस खुद अकेले चलेगी.'
02.17 PM: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
02.03 PM: योग गुरु रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की जमानत याचिका सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज की. फर्जी पासपोर्ट के आरोपी हैं बालकृष्ण.
02.00 PM: दिल्ली: कर्मपुरा में इमारत में लगी आग, बेसमेंट में फंसे हैं करीब 50 लोग, दमकल की 12 गाडि़यां पहुंची.
01.30 PM: भारत-श्रीलंका पहला वनडे आज, राहुल शर्मा के खेलने पर सस्पेंस.
01.00 PM: राकांपा नेता डीसी त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
12.20 PM: क्राइम ब्रांच को अबू जिंदाल की 31 जुलाई तक हिरासत मिली, कसाब के संग बैठाकर की जाएगी पूछताछ.
12.00 PM: मुंबई: शरद पवार के घर पर बैठक, बैठक में प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, आरआर पाटील, अजित पवार मौजूद.
11.40 AM: छत्तीसगढ: रायगढ़ में पावर कंपनी का कूलिंग प्लांट ढहा, 4 लोगों की मौत, 6 घायल.
11.10 AM: स्वामी रामदेव को पुलिस ने देहरादून जाते समय रास्ते में रोका, फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपी बालकृष्ण पर थोड़ी देर में आएगा फैसला.
10.50 AM: राहुल शर्मा नहीं बुलाए जाएंगे श्रीलंका से, ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव होने के वाबजूद BCCI का फैसला.
10.30 AM: नौसेना की ताकत में इजाफा, आज शामिल हो रहा है INS शहयाद्री, मुंबई में भव्य समारोह.
10.10 AM: आर्चाय बालकृष्ण की फर्जी पासपोर्ट मामले में कोर्ट में पेशी, शुक्रवार को हरिद्वार में हुई थी बालकृष्ण की गिरफ्तारी.
09.50 AM: सूत्रों के हवाले से खबर, राज्यसभा के उपसभापति के लिए कांग्रेस से पीजे कुरियन के नाम का प्रस्ताव.
09.30 AM: यूपी: मिर्जापुर में सपा नेता बालेश्वर बिंद की चाकू मारकर हत्या.
08.20 AM: आज ढाई बजे से शुरू हो रहा है भारतीय क्रिकेट का नया सीजन, श्रीलंका से हम्बनटोटा में होगा पहला मुकाबला.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07. 40 AM: ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद राहुल शर्मा पर गिरफ्तारी की तलवार, बोर्ड ने कहा, जल्दबाजी में कार्रवाई नहीं, माता-पिता भी हैरान.
07. 10 AM: दिल्ली में बहन से छेड़छाड़ का विरोध बना जानलेवा, ग्यारहवीं के छात्र का सुए से घोंपकर कत्ल, सभी आरोपी नाबालिग.