scorecardresearch
 

2nd ODI: श्रीलंका ने भारत को 9 विकेट से हराया

श्रीलंकाई टीम ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेट से हराकार धोबी पछाड़ दिया है. पहले श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को 138 रनों पर समेट दिया और फिर इसके बल्लेबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा. सलामी बल्लेबाज उपुल थरांगा और तिलकरत्ने दिलशान सधी हुई बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरे किए. श्रीलंकाई टीम को यह जीत 20वें ओवर में मिली.

Advertisement
X

श्रीलंकाई टीम ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेट से हराकार धोबी पछाड़ दिया है. पहले श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को 138 रनों पर समेट दिया और फिर इसके बल्लेबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा.

Advertisement

श्रीलंका को जब जीत मिली तो उस समय उनकी पारी में 181 गेंदें बची थीं. बची हुई गेंदों के मामले में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार है. इससे बड़ी हार 2010 में श्रीलंका के खिलाफ ही दांबुला में मिली थी. उस मैच में जब भारत हारा था तो 209 गेंदें फेंकी जानी बची थीं.

सलामी बल्लेबाज उपुल थरांगा और तिलकरत्ने दिलशान सधी हुई बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरे किए. श्रीलंकाई टीम को यह जीत 20वें ओवर में मिली. श्रीलंका की पारी का एकमात्र विकेट दिलशान (50) के रूप में गिरा जिसे अश्विन ने धोनी के हाथों कैच आउट कराया. उपुल थरांगा अंत तक आउट नहीं हुए और 60 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली.

इससे पहले टीम इंडिया ने हम्बनटोटा एकदिवसीय में शर्मनाक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. पहले एकदिवसीय में 300 रनों से ऊपर बनाने वाली भारतीय टीम केवल 138 रन बना सकी. आउट होने वाले आखिरी भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर रहे जिन्होंने भारत की ओर से सर्वाधिक 65 रन बनाये. एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे तो दूसरी छोर से भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जमे रहे. गंभीर ने अर्धशतक जड़ा और अंतिम खिलाड़ी के रूप में आउट हुए.

Advertisement

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन सहवाग के आउट होने के बाद यह फैसला गलत दिखने लगा. सहवाग के आउट होने तक टीम औसतन 8 रन प्रति ओवर बना रही थी. लेकिन सहवाग के आउट होने के बाद बल्लेबाजों में ‘तू चल मैं आया’ की तर्ज पर आउट होने की होड़ लग गई. सहवाग ने 15 गेंदों में इतने ही रन बनाए.

आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी पहले मैच के शतकवीर विराट कोहली थे. विराट कोहली ने केवल 1 रन बनाये. विराट के आउट होने के बाद टीम ने अभी केवल 5 रन ही जोड़े थे कि रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. रोहित शर्मा को एंजेलो मैथ्‍यूस ने बोल्‍ड आउट किया.

चौथा विकेट सुरेश रैना के रूप में गिरा जो केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारत की ओर से कप्‍तान धोनी (11), इरफान पठान (6), जहीर खान (2) और प्रज्ञान ओझा (5) ने कुछ खास नहीं किया. अश्विन ने 21 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया और रन आउट हुए.

श्रीलंका की ओर से परेरा और मैथ्यूज ने 3-3 विकेट झटके जबकि मलिंगा ने दो और हेराथ ने एक विकेट लिया.

शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 21 रनों से पराजित कर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई थी. हम्‍बनटोटा एकदिवसीय के बाद दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं.

Advertisement

अब टीम इंडिया कोलंबो के लिए रवाना होगी जहां 28 और 31 जुलाई को अगले दो वनडे खेले जाएंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गम्भीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, इरफान पठान, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, उमेश यादव और प्रज्ञान ओझा.
श्रीलंका: माहेला जयवर्धने (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, थिसारा परेरा, इसुरू उठाना, लसिथ मलिंगा और रंगना हेराथ.

Advertisement
Advertisement