मुंबई में बीती रात कुर्ला रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन के यात्रियों में अफ़रा-तफ़री मच गई. इस परेशानी की वजह थी आग जो बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.
आग लगने की वजह से तड़के से ही उप नगरीय व लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि यहां से आने-जाने वाली कम से कम चार रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं.
छुट्टियों के लिए योजना बनाकर अपने घरों से निकले हजारों लोगों की यात्राओं में अनिश्चिकालीन देरी हो गई. इस तेज गर्मी के मौसम में लोग सीएसटी, दादर, कुर्ला, ठाणे व अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर फंसे हुए हैं. स्टेशनों पर लगे रेलगाड़ी संकेतक भी काम नहीं कर रहे हैं और इससे यात्रिओं को रेलगाड़ियों की समय-सारिणी की कोई जानकारी पता नहीं चल पा रही है.
करीब 40 लाख लोग मध्य रेलवे के उप नगरीय नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं. अधिकारी बता रहे हैं कि सिग्नल केबिन व अन्य नेटवर्क को दुरुस्त करने में कम से कम दो से तीन दिन का समय लगेगा. उसके बाद ही स्थिति सामान्य हो सकेगी.
इस बीच मध्य रेलवे ने तात्कालिक उपाय के रूप में यात्रियों को बंदरगाह लाइन मार्गो पर लोकल व लम्बी दूरी की निर्बाध यात्राओं की इजाजत दे दी है. राज्य सरकार व बीईएसटी ने यात्रियों व पर्यटकों की भीड़ कम करने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का अनुरोध किया है.
माहिम-चर्चगेट रूट पर भी इसका असर पड़ा है. लोगों का कहना है कि उन्हें ठीक से जानकारी भी नहीं मिल पा रही है. सेंट्रल रेलवे के लोकल ट्रेन नेटवर्क पर हर दिन 35 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं. आग की वजह से कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई गाड़ियों को रूट बदलकर भी चलाया जा रहा है.
कुर्ला में रेलवे ट्रेन के सिग्नल मे आग लगने के वजह से ठाणे में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सेंट्रल रूट पर दिक्कत की वजह से ट्रेनें कम हैं, और मुसाफ़िरों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सेंट्रल रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस रूट पर 70 से 75 फ़ीसदी लोकल ट्रेनें ही चल पाएंगी. जो ट्रेनें फिलहाल चल रही हैं वो भी काफी देरी से चल रही हैं.