scorecardresearch
 

सांसदों पर टिप्पणी को लेकर केजरीवाल को बुलाएगी विशेषाधिकार समिति

संसद सदस्यों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के समिति के समक्ष पेश होने के लिए तारीख पर फैसला कर सकती है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

संसद सदस्यों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के समिति के समक्ष पेश होने के लिए तारीख पर फैसला कर सकती है.

Advertisement

विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष पी सी चाको ने कहा कि कांग्रेस सदस्य जगदंबिका पाल और सज्जन सिंह वर्मा द्वारा विशेषाधिकार नोटिस दिये जाने के बाद केजरीवाल को बुलाने की तारीख पर फैसला करने के लिए समिति बुधवार को बैठक करेगी.

चाको ने संवाददाताओं से कहा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किये जाने के बाद उसे समिति के समक्ष बुलाया जाता है. हमने इस मुद्दे पर सदस्यों को संदेश दिया है. हम बुधवार को इस पर चर्चा करेंगे और उन्हें बुलाने की तारीख तय करेंगे.

समिति गत मई में गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद प्रभा किशोर तावियाड के साथ हुए कथित र्दुव्‍यवहार को लेकर एक विशेषाधिकार नोटिस पर प्रदेश के डीजीपी तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बुलाने पर भी फैसला करेगी.

Advertisement
Advertisement