संसद सदस्यों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के समिति के समक्ष पेश होने के लिए तारीख पर फैसला कर सकती है.
विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष पी सी चाको ने कहा कि कांग्रेस सदस्य जगदंबिका पाल और सज्जन सिंह वर्मा द्वारा विशेषाधिकार नोटिस दिये जाने के बाद केजरीवाल को बुलाने की तारीख पर फैसला करने के लिए समिति बुधवार को बैठक करेगी.
चाको ने संवाददाताओं से कहा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किये जाने के बाद उसे समिति के समक्ष बुलाया जाता है. हमने इस मुद्दे पर सदस्यों को संदेश दिया है. हम बुधवार को इस पर चर्चा करेंगे और उन्हें बुलाने की तारीख तय करेंगे.
समिति गत मई में गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद प्रभा किशोर तावियाड के साथ हुए कथित र्दुव्यवहार को लेकर एक विशेषाधिकार नोटिस पर प्रदेश के डीजीपी तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बुलाने पर भी फैसला करेगी.