कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को सोमवार को एक भूमि घोटाले में आरोपी बनाया गया. राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले मुख्यमंत्री को लोक सेवक के रूप में आपराधिक गतिविधि से राज्य सरकार को आठ करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपी बनाया गया.
लोकायुक्त से जुड़े पुलिस अधीक्षक पी.के. शिवशंकर ने कहा कि येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार नियंत्रण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है.
येदियुरप्पा पर बेंगलुरू के बाहरी इलाके में एक लोकसेवक के रूप में स्वविवेक से भूमि को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने (डिनोटिफाइंग) के आपरिधिक कार्य के लिए आरोपी बनाया गया है.
डिनोटिफिकेशन प्रक्रिया के तहत सरकारी एजेंसी द्वारा खरीदी गई भूमि को मुक्त किया जाता है. सरकार जब घोषणा करती है कि वह किसी क्षेत्र में भूमि खरीदेगी, तो माना जाता है कि वहां विकास से संबंधित कार्य होगा.
इसके कारण आसपास भूमि की कीमत काफी अधिक बढ़ जाती है. राजनीतिक पहुंच वाले लोग सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि हासिल कर लेते हैं और बढ़े हुए बाजार भाव पर इसे वापस बेच देते हैं.