सरकार लोकपाल विधेयक को फिर से संसद में पेश करने का मन बना रही है और इस पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से भी बातचीत कर रही है.
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी विपक्षी नेताओं से अनौपचारिक मुलाकात कर इस मामले पर सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 23 मार्च को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम सहमति नहीं बन पाई थी. गौरतलब है कि लोकसभा में पारित होने के बाद यह विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में पारित नहीं हो पाया था.