बहुचर्चित लोकपाल विधेयक संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग में राज्यसभा में विचार के लिए एक बार फिर पेश किया जा सकता है.
एक अधिकारी ने कहा, ‘विधेयक राज्यसभा के रजिस्टर में दर्ज है और इसे बजट सत्र के दूसरे भाग में पेश किया जायेगा.’ बजट सत्र 12 मार्च से राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सदन के दोनों सदनों के संबोधन के साथ शुरू होगा जबकि दूसरा भाग 24 अप्रैल से 22 मई तक जारी रहेगा.
लोकपाल विधेयक संसद के शीतकालीन के दौराल लोकसभा में पारित हुआ था लेकिन बाद में सरकार और विपक्ष के राजनीतिक घमासान के कारण राज्यसभा में पारित नहीं हो सका.