scorecardresearch
 

फेसबुक, ट्विटर पर लें लंदन ओलंपिक के पल-पल का मजा

अगर आप लंदन में होने जा रहे ओलंपिक 2012 का लुत्फ उठाने वहां नहीं जा पा रहे हैं तो निराश न हों क्योंकि इस खेल ‘महाकुंभ’ के आयोजकों ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक, वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब, ट्विटर और अपनी वेबसाइट पर इसकी पल पल की जानकारी देने की व्यवस्था की है.

Advertisement
X

Advertisement

अगर आप लंदन में होने जा रहे ओलंपिक 2012 का लुत्फ उठाने वहां नहीं जा पा रहे हैं तो निराश न हों क्योंकि इस खेल ‘महाकुंभ’ के आयोजकों ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक, वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब, ट्विटर और अपनी वेबसाइट पर इसकी पल पल की जानकारी देने की व्यवस्था की है.

अब तक के सबसे महंगे ओलपिंक खेल कहे जा रहे ‘लंदन ओलंपिक 2012’ में मात्र 26 दिन ही शेष बचे हैं. लंदन ओलंपिक के आयोजकों ने दुनियाभर में फैले ओलंपिक के चाहने वालों को विभिन्न मैचों को दिखाने के लिये अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है.

इस आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न खेलों के आयोजन स्थल, उनके दिन, आने जाने के रास्ते, ओलंपिक से जुड़ी ताजा खबरें, फोटो, वीडियो अपलोड किये गये हैं. इसके अलावा ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे सभी देशों, उनके अधिकारियों का पूरा विवरण भी दिया गया है.

Advertisement

इसके अलावा अगर आप अब तक के सबसे प्रसिद्ध ओलंपिक खिलाड़ियों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस वेबसाइट की ओर रूख करें. यहां आपको डेनमार्क के प्रसिद्ध नौकायन खिलाड़ी पॉल इल्वरस्ट्राम, पांच ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट स्टीव रेडग्रेव और ऐसी ही कई उपलब्धियां हासिल करने वाले ओलंपिक खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकती है.

यदि आप दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर हैं तो लंदन ओलंपिक के आधिकारिक पेज को बस ‘लाइक’ करें और इससे जुड़ी ताजा खबरें, तस्वीरें, वीडियो देख सकते हैं. लंदन ओलंपिक के फेसबुक पेज को अब तक 4,28,410 लोगों ने ‘लाइक’ किया है और एक लाख से अधिक लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं.

इसी तरह माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी लंदन ओलंपिक के पल पल की जानकारी ले सकते हैं. ट्विटर पर लंदन ओलंपिक के सात लाख से अधिक फालोवर हैं.

अगर आप वीडियो देखने के शौकीन हैं तो वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब की ओर रूख करें जहां अभी तक 52 लाख से अधिक लोग ओलंपिक से जुड़े वीडियो देख चुके हैं. यही नहीं, अगर आपको कोई वीडियो पसंद आता है तो आप इसे फेसबुक पर अपने मित्रों से साझा भी कर सकते हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि लंदन ओलंपिक खेल 27 जुलाई से 12 अगस्त तक खेले जायेंगे और इसमें करीब 200 देशों के हजारों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement