लंदन ओलंपिक 2012 की शुरुआत से ठीक 100 दिन पहले खेलों के आयोजन समिति के अध्यक्ष लॉर्ड सेबेस्टियन ने बुधवार को क्यू गार्डेन में आयोजित शानदार समारोह में लंदन ओलम्पिक का मूल संदेश 'इंस्पायर ए जेनरेशन' जारी किया.
को ने कहा, 'व्यक्तिगत प्रदर्शनों में से प्रत्येक प्रेरणा का एक संगीत उत्पन्न करेंगे जो एक स्थायी परिवर्तन लाएगा.'
समाचार पत्र 'गार्जियन' के मुताबिक क्यू गार्डेन में विशाल ओलंपिक छल्लों को भी फूलों से बनाया गया है और इसे हवाई जहाज से भी देखा जा सकता है. इसके अलावा आधुनिक खेलों के संस्थापक के नाम पर देश भर में 'क्यूबरटिन ओक्स' लगाए जाने हैं.
ब्रिटेन में खेलों का प्रसारण देखने के लिए देश भर में 22 स्थानों पर 69 विशाल स्क्रीन लगाए जाएंगे. उम्मीद है कि इससे पांच लाख दर्शक खेलों का आनंद ले सकेंगे.
वहीं, संस्कृति सचिव जेरेमी हंट ने कहा कि को ने वर्ष 2005 में जो वादा किया था उसे सम्मान देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, 'मेरा काम ब्रिटेन के लोगों तक यह बात पहुंचानी है कि यह खेल सभी मायनों में महत्वपूर्ण है. सबसे बड़ा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि यह खेल सभी लोगों का है.'