यूपी के चुनाव में इस बार प्यार, मुहब्बत और आशिक़ी भी मुद्दा बन सकता है. लवगुरु मटुकनाथ को अपना आदर्श मानने वालों ने अपनी लव पार्टी के 200 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली है.
लव पार्टी ने अपना चुनाव चिन्ह दिल रखने के लिए आयोग से मांग की है. मटुक और जूली स्टार प्रचारक के तौर पर 27 जनवरी से लवपार्टी के लिए वोट मांगेंगे.
लव पार्टी ने ऐलान किया है कि चुनाव जीतने पर प्रेमी जोड़ों की मुफ़्त शादी कराई जाएगी और उन्हें सुरक्षा के साथ साथ 10 हज़ार रुपये का आशिकी भत्ता भी दिया जाएगा.