scorecardresearch
 

बहुराष्ट्रीय कंपनियां दुनियाभर में 71,000 नौकरियां समाप्त करेंगी

अनिश्चित आर्थिक वातावरण के बीच लागत घटाने के प्रयासों के तहत एचपी और नोकिया सहित दर्जनभर से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इस साल अभी तक 71,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है.

Advertisement
X
बहुराष्ट्रीय कंपनियां
बहुराष्ट्रीय कंपनियां

अनिश्चित आर्थिक वातावरण के बीच लागत घटाने के प्रयासों के तहत एचपी और नोकिया सहित दर्जनभर से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इस साल अभी तक 71,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है.

Advertisement

विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों द्वारा छंटनी की घोषणाएं 2012 के पहले छह महीनों के दौरान की गईं. इनमें प्रौद्योगिकी सेवाओं वाली कंपनियों के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

जिन कंपनियों ने व्यापक छंटनी की पुष्टि की हैं उनमें एचपी, नोकिया, सोनी कार्प, याहू, पेप्सिको, रायल बैंक आफ स्काटलैंड और लुफ्तांसा प्रमुख हैं.

इनके अलावा, कैमरा कंपनी ओलंपस, बाल बियरिंग बनाने वाली एसकेएफ, दवा कंपनी नोवार्टिस, युनिलीवर, कंप्यूटर माउस बनाने वाली लाजिटेक इंटरनेशनल, एलएम विंड पावर और मोबाइल नेटवर्क आपरेटर वेरिजोन वायरलेस ने भी बड़े पैमाने में कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है.

कुल मिलाकर इन कंपनियों ने दुनियाभर में अपने परिचालनों से 71,000 नौकरियां समाप्त करने की घोषणा की है जिसमें से आधे से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा अकेले मई में की गई.

Advertisement
Advertisement