राज्यसभा सांसद बनने के बाद अब सचिन तेंदुलकर दिल्ली में सरकारी बंगला नहीं लेंगे.
संसदीय कार्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर ने अब तक बंगले के लिए आवेदन नहीं किया है. आजतक से बातचीत में सचिन ने कहा है कि उन्हें सरकारी बंगले की जरूरत नहीं है.
सचिन ने कहा कि जब वे राज्यसभा की बैठक में भाग लेने दिल्ली आएंगे, तो अपने खर्चे पर ही रुकेंगे. वैसे सचिन भले ही बंगला न लेना चाह रहे हों, लेकिन उनके लिए बंगला तय भी हो गया था. सरकार ने तुगलक रोड पर राहुल गांधी के बंगले के सामने सचिन को बंगला एलॉट करने का मन भी बना लिया था.
हालांकि सचिन को मंत्रालय की ओर से संदेश दिया गया है कि अगर वे बंगला नहीं लेंगे, तो इससे जनता के बीच गलत संदेश जा सकता है. सचिन ने इसी हफ्ते राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के तौर पर शपथ ली है.
उधर, सचिन को बंगले पर उठ रहे सवालों पर राजीव शुक्ला की प्रतिक्रिया भी आई है. राजीव शुक्ला ने कहा है कि मनोनीत सदस्य के तौर पर सचिन टाइप-7 बंगले के हकदार हैं.