श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने इंग्लैंड के खिलाफ गॉल में अपनी बेमिसाल शतकीय पारी के दौरान कुछ नये मुकाम हासिल किये जिनमें सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट शतकों और सुनील गावस्कर के टेस्ट रनों को पीछे छोड़ना भी शामिल है.
जयवर्धने ने दूसरे छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद बेहतरीन पारी खेली और इस बीच अपना 30वां शतक लगाया. इस तरह वह अब ब्रैडमैन (29 शतक) से आगे निकल गये हैं. जयवर्धने अब सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर हैं.
सचिन तेंदुलकर के नाम पर सर्वाधिक 51 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. अपनी इस पारी के दौरान जयवर्धने ने गावस्कर के 10,122 टेस्ट रनों को भी पीछे छोड़ा. अपना 129वां मैच और गावस्कर के समान 214वीं पारी खेल रहे जयवर्धने अब सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं.
दायें हाथ के इस करिश्माई बल्लेबाज ने गाले में 2000 टेस्ट रन भी पूरे किये. उन्होंने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड कोलंबो में 2697 रन बनाये हैं. इस तरह से वह दो टेस्ट स्थलों पर 2000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गये.
उन्होंने 14वीं बार 150 या इससे अधिक का स्कोर बनाया और कुमार संगकारा के श्रीलंकाई रिकॉर्ड की बराबरी की. तेंदुलकर ने सर्वाधिक 20 बार यह मुकाम हासिल किया है.