कप्तान महेला जयवर्धने (नाबाद 168) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सोमवार को इंग्लैंड के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में आठ विकेट पर 289 रन बना लिए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 68 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद अपने करियर का 30वां शतक लगाने वाले जयवर्धने ने आगामी खिलाड़ियों के साथ उपयोगी साझेदारियां निभाते हुए अपनी टीम को न सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि सम्मानजनक योग तक पहुंचा दिया.
जयवर्धने ने 290 गेंदों की मैराथन पारी में 20 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने 200 गेंदों पर अपना 30वां शतक पूरा किया और कप्तानी पारी खेलते हुए बुरे वक्त में टीम के लिए खेवनहार की भूमिका निभाई.
जयवर्धने ने थिलन समरवीरा (20) के साथ चौथे विकेट के लिए 52, दिनेश चांडीमल (27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61, विकेटकीपर बल्लेबाज प्रसन्ना जयवर्धने (23) के साथ छठे विकेट के लिए 42, रंगना हेराथ (5) के साथ आठवें विकेट के लिए 62 और चनाका वेलेगेदारा (नाबाद 10) के साथ नौवें विकेट के लिए नाबाद 36 रन जोड़े हैं.
लाहिरू थिरिमान्ने (3), तिलकरत्ने दिलशान (11) और कुमार संगकारा (0) जैसे विशेषज्ञ बल्लेबाजों ने निराश किया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लिए हैं जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे धीमी गति के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज समित पटेल को दो और स्टुअर्ट ब्रॉड एक सफलता मिली है.