scorecardresearch
 

दुनिया के अमीर खिलडि़यों में सचिन से आगे धोनी

टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी उसेन बोल्ट और सचिन तेंदुलकर से भी अमीर हैं. फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाने वाले 100 खिलाड़ियों की जो सूची जारी की है, उसमें धोनी 31वें नंबर पर हैं जबकि बोल्ट 63वें और सचिन तेंदुलकर 78वें.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी उसेन बोल्ट और सचिन तेंदुलकर से भी अमीर हैं. फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाने वाले 100 खिलाड़ियों की जो सूची जारी की है, उसमें धोनी 31वें नंबर पर हैं जबकि बोल्ट 63वें और सचिन तेंदुलकर 78वें.

Advertisement

फुटबॉलर मैसी उनसे ऊपर 11वें नंबर पर जरूर हैं लेकिन विज्ञापनों से होने वाली कमाई में धोनी उनसे आगे हैं. 85 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाने वाले बॉक्सिंग चैंपियन फ्लॉयड मेवैदर इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं.

धोनी, जोकोविच (62वें), बोल्ट (62वें) और तेंदुलकर (78वें) से काफी आगे हैं. स्टार फुटबालर वायने रूनी और फर्नांडो टोरेस भी इस सूची में धोनी से पीछे हैं. मुक्केबाजी चैंपियन फ्लायड मेवेदर आठ करोड़ 50 लाख डालर की कमाई के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद मुक्केबाज मैनी पाक्वियो (6.2 करोड़ डॉलर) और दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स (5.94 करोड़ डॉलर) का नंबर आता है.

धोनी की कुल कमाई दो करोड़ 65 लाख डालर है जिसमें से वह दो करोड़ 30 लाख डालर विज्ञापनों से कमाते हैं. तेंदुलकर की कमाई एक करोड़ 86 लाख डालर आंकी गयी है जिसमें से उन्हें एक करोड़ 65 लाख डालर विज्ञापनों से मिलते हैं.

Advertisement

दिलचस्प तथ्य यह है कि भारतीय कप्तान की विज्ञापनों से कमाई दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी से अधिक है. मेसी हालांकि कुल 3.9 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सूची में 11वें स्थान पर हैं लेकिन विज्ञापनों से उनकी कमाई केवल एक करोड़ 90 लाख डालर ही है जो धोनी से 40 लाख डालर कम है.

महिला खिलाड़ियों में मारिया शारापोवा सबसे अधिक धनी हैं. उनकी कमाई दो करोड़ 79 लाख डालर है और वह सूची में 26वें स्थान पर हैं. इस सूची में रोजर फेडरर पांचवें, डेविड बैकहम आठवें और क्रिस्टियानो रोनाल्डो नौवें स्थान पर हैं.

कमाई के लिहाज से दुनिया के चोटी के दस खिलाड़ी इस प्रकार हैं: 1- फ्लायड मेवेदर (मुक्केबाजी, 8.5 करोड़ डॉलर), 2- मैनी पाक्वियो (मुक्केबाजी, 6.2 करोड़ डॉलर), 3- टाइगर वुड्स (गोल्फ, 5.94 करोड़ डॉलर), 4- लेब्रोन जेम्स (बास्केटबाल, 5.3 करोड़ डॉलर), 5- रोजर फेडरर (टेनिस, 5.27 करोड़ डॉलर), 6- कोबे ब्रायंट (बास्केटबाल, 5.23 करोड़ डॉलर), 7- फिल मिकलसन (गोल्फ, 4.78 करोड़ डॉलर), 8- डेविड बैकहम (फुटबाल, 4.6 करोड़ डॉलर), 9- क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबाल, 4.25 करोड़ डॉलर), 10- पेटन मैनिंग (अमेरिकन फुटबाल, 4.24 करोड़ डालर).

Advertisement
Advertisement