scorecardresearch
 

मदेरणा समर्थकों की गुंडागर्दी, पत्रकारों पर हमला

भंवरी देवी के लापता होने के मामले में फंसे राजस्‍थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के समर्थक अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. महिपाल के समर्थकों ने आजतक के रिपोर्टर से मारपीट की और कैमरा आदि तोड़ने की भी कोशिश की.

Advertisement
X
आजतक के रिपोर्टर से मारपीट
आजतक के रिपोर्टर से मारपीट

भंवरी देवी के लापता होने के मामले में फंसे राजस्‍थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के समर्थक अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. महिपाल के समर्थकों ने आजतक के रिपोर्टर से मारपीट की और कैमरा आदि तोड़ने की भी कोशिश की.

Advertisement

मदेरणा के समर्थकों ने मामले की रिपोर्टिंग करने पहुंची आजतक की ओबी वैन को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. हुडदंगियों ने माइक के लिए भी छीना-झपटी, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.

स्‍थानीय मथुरादास अस्‍पताल के बाहर आजतक के रिपोर्टर को करीब 50-60 लोगों ने घेरकर बदसलूकी की. रिपोर्टर से मारपीट की गई, जिससे वे जख्‍मी भी हो गए.

दूसरी ओर जब इस बात की शिकायत पुलिस से की गई, तो पुलिस ने यह कहकर पल्‍ला झाड़ लिया कि जब लिखित शिकायत की जाएगी, तो मामले को देखा जाएगा.

गौरतलब है कि भंवरी देवी केस में फंसने के बाद सीबीआई पूछताछ का सामना कर रहे महिपाल मदेरणा फिलहाल मथुरादास अस्‍पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
Advertisement