राष्ट्रीय राजधानी में संसद भवन से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार शाम भयंकर आग लग गयी और भवन में मौजूद काफी लोग करीब एक घंटे तक अंदर फंसे रहे.
यूको बैंक भवन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कार्यालय में शाम करीब पौने पांच बजे आग लगी. इस घटना में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है. आग पर काबू के लिए 23 दमकल गाड़ियां लगायी गयीं और करीब आधे घंटे में आग पर नियंत्रण पा लिया गया. हालांकि इमारत से धुआं निकलना जारी रहा.
शाम सात बजे आग को बुझा लिया गया. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक एम एस सिद्धू ने कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति को इलाज के लिए लाया गया है. उन्होंने बताया कि उसकी हालत गंभीर नहीं है. अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार आग के समय इमारत में 250 से 300 लोग मौजूद थे.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने एक विस्फोट की आवाज सुनी और बाद में एक एयरकंडीनगर आग की लपटों में घिर गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक ए के शर्मा ने बताया कि जेनरेटर रूम से आग शुरू हुयी. आग पर काबू के लिए 23 दमकल गाडियां लगायी गयी.
पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों को संदेह है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी. इस बीच पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि आग के कारण ग्राहकों के किसी लॉकर या बैंक की किसी अन्य संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.