यूपीए 2 सरकार के तीन साल पूरा होने का जश्न है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दावत दी है. लेकिन सरकार की कई सहयोगी पार्टियां ही इस जश्न से नदारद हैं.
अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग वजहों से मुंह फुलाए बैठी हैं. राष्ट्रपति चुनाव हो या महंगाई का मुद्दा तृणमूल नेता और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी केंद्र से खटपट जारी है.
2जी घोटाले के बाद से डीएमके चीफ करुणानिधि भी कांग्रेस से नाराज हैं. मायावती भी यूपी गंवाने के बाद असमंजस में हैं. ये तीन नेता कोई ना कोई कारण बताकर इस डिनर पार्टी में नहीं आ रहे.
प्रमुख घटक द्रमुक पार्टी सूत्रों ने कहा कि करूणानिधि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा संप्रग के घटक दलों के नेताओं और सांसदों के लिए अयोजित किए जा रहे रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे और द्रमुक संसदीय दल के नेता टी आर बालू पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि सूत्रों ने 88 वर्षीय वरिष्ठ नेता के समारोह में शामिल ना हो पाने की वजह नहीं बतायी.
यूपीए के लिए राहत की बात यह है कि समाजवादी पार्टी के सांसद इस पार्टी में शामिल होंगे.