प्रसिद्ध टाइम पत्रिका ने 2012 के लिए दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम शामिल किया है. इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अरबपति निवेशक वारेन बफेट भी शामिल हैं.
इन लोगों की विशेषता बताते हुए पत्रिका ने लिखा है 'जो हमें प्रेरित करते हैं, हमारा मनोरंजन करते हैं, हमें चुनौती देते हैं और हमारी दुनिया को बदल रहे हैं.'
सूची में पहला स्थान अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी शू-हॉ लिन को दिया गया है. ममता ने तीन दशकों से भी पुराने वामपंथी शासन को समाप्त कर पश्चिम बंगाल में तृणमूल की सरकार बनाई है.
ममता की उपलब्धियों के बारे में पत्रिका में लिखा गया है, 'सड़कों पर उन्होंने मार्क्सवादियों को पीछे छोड़ दिया. मुख्यमंत्री के रूप में वह काम करने वाली एक लोकप्रिय महिला के रूप में उभरी हैं और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.'
सूची में अन्य भारतीयों में नाज फाउंडेशन (इंडिया) ट्रस्ट की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक अंजलि गोपालन को भी शामिल किया गया है. ट्रस्ट देश में एचआईवी/एड्स की रोकथाम के लिए काम करता है.