पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा में ऐसी बात कह दी जिससे केंद्र सरकार के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.
ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक राजनीतिक दल ने बैठक की और उस बैठक में उन्होंने कहा कि 2013 में संसद के मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. मैं आप लोगों को उस मीटिंग की बात इस लिए बता रही हूं कि आप चुनाव के लिए हर वक्त तैयार रहें.
उन्होंने कहा, ‘कभी भी हमें चुनाव का सामना करना पड़ सकता है. हमें तैयार रहना होगा.’ ममता ने अपनी पार्टी की बैठक में किसी पार्टी का नाम लिये बिना कहा, ‘एक पार्टी ने समय से पूर्व चुनाव कराने के लिये बैठक की है हालांकि हो सकता है कि मेरी सूचना गलत हो.’
उन्होंने कहा, ‘मेरे पास सूचना है. मैं इस बात के विस्तार में नहीं जा रही हूं कि बैठक में कौन लोग मौजूद थे. उन लोगों ने लोकसभा चुनाव 2013 में कराने पर विचार विमर्श किया.’ ममता ने अपने करीबी और रेल मंत्री मुकुल राय की ओर मुड़ कर कहा, ‘क्या मुकुल, बैठक हुई थी न.’
बैठक में सांसद सुव्रत बख्शी को राज्य तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया. ममता ने अपने पार्टी जनों से सही आचरण अपनाने को कहा. उन्होंने कहा कि हम सरकार में हैं ऐसे में हम ऐसा कुछ नहीं करें कि लोगों को हमारे बारे में गलतफहमी हो. उन्होंने अपनी पार्टी के लोगों को गुटबंदी नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई विधायक या सांसद लोगों का ध्यान नहीं रखता तो हमें उसकी जरूरत नहीं है.