भारतीय प्रेस परिषद् के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू ने ‘कार्टून’ विवाद पर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक और अधिक परिपक्व तरीके से व्यवहार करना सीखना चाहिए.
‘व्यंग्यात्मक टिप्पणियों वाले चार चित्रों’ को एक वेबसाइट पर डालने वाले प्रोफेसर की गिरफ्तारी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ममता बनर्जी को अधिक परिपक्वता दिखानी चाहिए थी. वह अब सड़क पर लड़ाई नहीं लड़ रही हैं, वह एक मुख्यमंत्री हैं. उनका ये व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’
काटजू ने कहा कि बनर्जी को ‘एक प्रशासक बनने का तरीका सीखना चाहिए. वह अब विपक्ष में नहीं हैं. उन्हें लोकतांत्रिक तरीका से काम करना सीखना चाहिए.’
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो ममता के हितैषी हैं और उन्हें अच्छा करते हुए देखना चाहते हैं.