तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि उनकी नेता व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात का कोई सवाल ही नहीं उठता.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी कहा है कि ममता संग मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है.
ममता की सिंह से मुलाकात के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री व तृणमूल नेता मुकुल रॉय ने कहा, 'यह सवाल ही नहीं उठता.'
उन्होंने कहा कि ममता दिल्ली में जरूर हैं लेकिन अब तक उनकी सिंह के साथ कोई मुलाकात तय नहीं हुई है.
ममता बुधवार को सिंह से मुलाकात करने वाली थीं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से उन्हें बुलाए जाने के बाद यह मुलाकात होने वाली थी.
ममता व समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को राष्ट्रपति पद के अपने तीन पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम बताए थे, जिनमें सिंह का नाम भी शामिल था. दोनों पार्टियों ने कांग्रेस की राष्ट्रपति पद के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पसंद को नकार दिया था.