पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. ममता बनर्जी ने भरोसा दिलाया कि UPA द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित व्यक्ति का वो समर्थन करेंगी.
सोनिया के आवास पर मुलाकात के बाद बाहर आते वक्त तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया.
ममता ने कहा, ‘यह शिष्टाचार भेंट थी. मैं उनके (सोनिया) स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आई हूं.’ पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी या उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी में से किसी का नाम राष्ट्रपति पद के लिए पेश करती है तो क्या तृणमूल कांग्रेस किसी का समर्थन करेगी, ममता बनर्जी ने मजाक में कहा, ‘मैं प्रत्याशी हूं.’
इससे पहले एक आश्चर्यजनक बयान में ममता बनर्जी ने कहा था कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए उसके उम्मीदवार नहीं हैं.
ममता का यह बयान कांग्रेस के एक प्रवक्ता के उस बयान के कुछ ही समय बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि मुखर्जी इतने महत्वपूर्ण हैं कि उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता.
यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रपति पद के लिए मुखर्जी स्वीकार्य उम्मीदवार हैं, तो ममता ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पार्टी ने आज पहले ही घोषणा की है कि वह (उम्मीदवार) नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ भी नहीं कह सकती. कांग्रेस ने अपनी राय की घोषणा पहले ही कर दी है.