रेल किराए पर ममता बनर्जी ने कहा कि स्लीपर में गरीब यात्रा करते हैं अलबत्ता स्लीपर और जनरल क्लास का बढ़ा किराया सरकार वापस ले. किराया बढ़ने से लोगों पर बोझ बढ़ेगा. ममता बनर्जी ने साफ किया कि एसी का किराया बढ़ाने पर उन्हें आपत्ति नहीं है लेकिन स्लीपर और जनरल का बढ़ा किराया तत्काल प्रभाव से वापस होना चाहिए.
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अपनी इस मांग को लेकर कहा कि उन्होंने कभी किसी मुद्दे पर सरकार से कुछ नहीं बोला. यह उनकी पहली मांग है. उन्होंने लोकल और स्लीपर में सफर करने वालों पर बोझ नहीं बढ़ने देने की अपनी प्रतिबद्धता जताई
तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के दिल्ली पहुंचने के बाद पहले तो दिनेश त्रिवेदी ने रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अब ममता की यह मांग है कि स्लीपर कोच के किराये में जो बढ़ोत्तरी हुई थी उसे कम किया जाएगा.
उधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेल मंत्री का इस्तीफा मिलने की पुष्टि कर दी है. प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा कि उन्हें रविवार की रात दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा मिला जिसे उन्होंने राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जल्द ही नए रेल मंत्री शपथ लेंगे.
शाम को ममता बनर्जी पार्टी की बैठक करने वाली हैं और खास बात ये है कि इस बैठक में दिनेश त्रिवेदी भी हिस्सा लेंगे. दिनेश त्रिवेदी ने भी साफ किया है कि वो तृणमूल पार्टी के सदस्य और सांसद हैं और बैठक में वो जरूर जाएंगे.