तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल को कुछ नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ बंगाल के नाम पर वे प्रणब का साथ नहीं दे सकती हैं.
ताजा घटनाक्रम में ममता बनर्जी ने पीए संगमा से राष्ट्रपति पद के लिए अपना नाम वापस लेने की अपील की है. ममता बनर्जी ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की दावेदारी मजबूत करने के लिए इस तरह की अपील की है.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कुणाल घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने इस बारे में पीए संगमा से बात की है. उनके मुताबिक, ममता बनर्जी ने कहा है कि कलाम की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है.
कुल मिलाकर, यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी को उम्मीदवार घोषित करने के बाद भी सियासत की गरमाहट कम नहीं हो रही है. अब लोगों की निगाहें उन दलों पर टिक गई हैं, जिन्होंने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश करात ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के बारे में फैसला करने के वास्ते वामदल बृहस्पतिवार को बैठक करेंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या वे 13वें राष्ट्रपति के तौर पर वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे? उन्होंने कहा, 'हम लोग 21 जून को बैठक कर रहे हैं उसके बाद सबको पता चल जाएगा.'
करात माकपा की राज्य इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए तिरुवनंतपुरम आए हैं.
राष्ट्रपति चुनाव 19 जुलाई को होगा. चुनाव परिणाम की घोषणा 22 जुलाई को की जाएगी और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल 24 जुलाई को सम्पन्न हो रहा है.
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन पहले ही वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर चुका है.
दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) रविवार की बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाया और कहा कि इसी मुद्दे पर फिर बैठक होगी.
गठबंधन की सहयोगी शिवसेना ने बैठक से दूरी बनाए रखी. बैठक में गठबंधन के सहयोगियों और गठबंधन के बाहर की पार्टियों के विचारों में भिन्नता के मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य दलों से विचार-विमर्श के लिए अधिकृत किया गया.
राजग संयोजक और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि राजग के मुख्यमंत्रियों की बैठक जल्द बुलाई जाएगी.