scorecardresearch
 

KKR की जीत के जश्न पर ममता बनर्जी की आलोचना

आईपीएल पांच के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए स्वागत समारोह का आयोजन करने के ममता बनर्जी सरकार के फैसले से विवाद उठ खड़ा हुआ है.

Advertisement
X

आईपीएल पांच के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए स्वागत समारोह का आयोजन करने के ममता बनर्जी सरकार के फैसले से विवाद उठ खड़ा हुआ है.

Advertisement

दिग्गज राजनीतिक नेता और क्रिकेट विशेषज्ञ एक घरेलू क्लब की जीत पर इतना धन खर्च करने की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.

भाकपा के दिग्गज नेता गुरूदास दासगुप्ता ने बंगाल सरकार पर बरसते हुए कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि आयोजन किस लिए था. मुझे बताया गया कि खिलाड़ियों को सोने की हार दी गई. मेरे अनुसार, आईपीएल क्रिकेट बिल्कुल भी नहीं और टी20 क्रिकेट नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘यह विश्व कप की जीत या आईएफए कप या रणजी ट्रॉफी जीत नहीं है,’

हालांकि भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने सरकार के कदम का पक्ष लेते हुए कहा, ‘केकेआर की जीत का उत्सव मनाने में मैं कुछ भी गलत नहीं देखता. भारत में क्रिकेट बिकता है और लोग आईपीएल देखते हैं. मुझे लोगों की आलोचना की कोई वजह नहीं दिखती.’

Advertisement

केकेआर टीम के मालिक शाहरूख खान ने भी ममता का बचाव किया और कहा कि एक बड़ी जीत का जश्न मनाना कोई गलती नहीं है.

Advertisement
Advertisement