आईपीएल पांच के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए स्वागत समारोह का आयोजन करने के ममता बनर्जी सरकार के फैसले से विवाद उठ खड़ा हुआ है.
दिग्गज राजनीतिक नेता और क्रिकेट विशेषज्ञ एक घरेलू क्लब की जीत पर इतना धन खर्च करने की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.
भाकपा के दिग्गज नेता गुरूदास दासगुप्ता ने बंगाल सरकार पर बरसते हुए कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि आयोजन किस लिए था. मुझे बताया गया कि खिलाड़ियों को सोने की हार दी गई. मेरे अनुसार, आईपीएल क्रिकेट बिल्कुल भी नहीं और टी20 क्रिकेट नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘यह विश्व कप की जीत या आईएफए कप या रणजी ट्रॉफी जीत नहीं है,’
हालांकि भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने सरकार के कदम का पक्ष लेते हुए कहा, ‘केकेआर की जीत का उत्सव मनाने में मैं कुछ भी गलत नहीं देखता. भारत में क्रिकेट बिकता है और लोग आईपीएल देखते हैं. मुझे लोगों की आलोचना की कोई वजह नहीं दिखती.’
केकेआर टीम के मालिक शाहरूख खान ने भी ममता का बचाव किया और कहा कि एक बड़ी जीत का जश्न मनाना कोई गलती नहीं है.