पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा है कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत हाल ही में गठित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र (एनसीटीसी) के संगठन, कार्यो, शक्तियों और जिम्मेदारियों को लेकर जारी आदेश की समीक्षा करें और उन्हें वापस लें.
राज्यों के अधिकारों के कथित उल्लंघन पर चिंता जताते हुए ममता ने 14 फरवरी को प्रधानमंत्री को भेजे एक पत्र में कहा कि राज्य सरकार के लिये केंद्र सरकार-केंद्रीय एजेंसी के शक्ति के एकतरफा इस्तेमाल को स्वीकार करना कठिन है.