पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के एक साल पूरे होने पर समारोह में पहुंचे वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने राज्य सरकार के कामकाज की तारीफ की है.
कोलकाता में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने एक साल के कार्यकाल के दौरान बढ़िया काम किया है. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार आगे भी इसी अंदाज में काम करती रहेगी.
लेफ्ट ने बोला हमला
प्रणब मुखर्जी ने तो ममता बनर्जी की तारीफ कर दी लेकिन लेफ्ट ने ममता सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया है.
लेफ्ट नेता मुहम्मद सलीम ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा है कि ममता के एक साल के राज में कानून व्यवस्था बदतर हुई है. लेकिन ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार हो रहा है.
ममता की माने तो सरकार को राज्य में नक्सल समस्या से काबू पाने में काफी हद तक कामयाबी मिली है.