scorecardresearch
 

निरंतर लोकतंत्र के पथ पर अग्रसर भारत: प्रधानमंत्री

संसद की पहली बैठक के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित विशेष बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि लगातार लोकतंत्र के पथ पर अग्रसर रहने के कारण ही विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

Advertisement

संसद की पहली बैठक के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित विशेष बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि लगातार लोकतंत्र के पथ पर अग्रसर रहने के कारण ही विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा कि विश्व में हमारी प्रतिष्ठा बढ़ने का एक कारण सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं को सुलझाने लिए लोकतंत्र के पथ पर अग्रसर होने की हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता है.

उन्होंने कहा कि भारत ने लगातार लोकतंत्र में अपनी आस्था बनाए रखी है. हाल के वर्षों में लोगों ने संसदीय, राज्य विधानसभा एवं पंचायत चुनावों में भारी संख्या में मतदान कर अपनी आवाज को सुनने के लिए मजबूर किया है.

उन्होंने द्विसदनीय व्यवस्था को न्यायोचित ठहराते हुए उच्च सदन के सदस्यों से अपेक्षित मर्यादा बरकार रखने पर जोर दिया. संसद में लोकसभा की पहली बैठक के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया है.

Advertisement
Advertisement